सुसनेर। इस बार का गणतंत्र दिवस अपने आप में एक छाप छोड़ गया है। एक और जहां पर सुसनेर के तहसील कार्यालय में भृत्य के हाथों झंडा वंदन करवाया गया तो वहीं नगर के श्री दर्शन सागर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी स्कूल के भृत्य कर्मचारी कालूराम माली के हाथों ध्वजारोहण करवाकर सादगी की मिसाल पेश की गई। दरअसल में यहां पर संस्था के नियमो के अनुसार आज शुक्रवार को आयोजित 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था के सचिव आशीष त्यागी को झंडावंदन करना था किंतु उन्होंने ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए स्कूल के भृत्य से ध्वजारोहण करवाने का अनुरोध संस्था से किया जिसके सहर्ष स्वीकृति करते हुए स्कूल के भृत्य कर्मचारी कालूराम माली जो वर्षो से स्कूल में सेवा दे रहे है उनके कर कमलों से झंडावंदन कराया गया। इस कार्य की पूरे नगर में सराहना भी की जा रही है।
इस दौरान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुटिया भी दी गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनीष जैन खूप वाला, उपाध्यक्ष मनीष जैन मंटा, सचिव आशीष त्यागी ,समिति सदस्य दीपक चौधरी, गोपाल सारंगयाखेड़ी, योगेश जैन, डॉक्टर सौरभ जैन, चांदमल जैन व संस्था के पूर्व सचिव राजेंद्र पांडे पांडे, पारस जैन , रजनीश जैन व संस्था का स्टाफ एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।