सुसनेर। गत दिनों इंदौर के पोस्ट मास्टर के कुशल मार्गदर्शन में मालवा संभाग उज्जैन ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ से अधिक डाक जीवन बीमा का व्यवसाय करने पर पोस्ट मास्टर जनरल महोदया के मुख्य आतिथ्य में कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन में डाक जीवन बीमा उत्सव मनाया गया। पोस्ट मास्टर जनरल के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमे उज्जैन संभाग में प्रथम पुरस्कार सुसनेर नगर के इक़बाल मोहम्मद कुरैशी को दिया गया।
इस अवसर पर मालवा संभाग उज्जैन के मेन्टर प्रवीण श्रीवास्तव सहायक निदेशक द्वितीय क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर मालवा संभाग उज्जैन एस के ठाकरे सर , उप अधीक्षक के एस पंवार सर, सहायक अधीक्षक धीरज मालवीय सर , सका वसुनिया सर, उप संभागीय निरीक्षक उज्जैन पूर्व मानव मित्रा , निकेश जी , रवि प्रकाश एवं पूरे सम्भाग के ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों , डाक विभाग के साथियों एवं इष्ट मित्रों ने कुरैशी को शुभकामनाएं प्रेषित की।