सुसनेर। नगर का शासकीय सिविल अस्पताल बड़ी अजीब सी स्थिति से गुजर रहा है। इस अस्पताल के पूर्व बीएमओ 6 माह पूर्व यहां से जिला मुख्यालय चले गए किन्तु आज दिनांक तक रोगी कल्याण समिति का चार्ज वर्तमान अधिकारी को नहीं दिया। जिस वजह से सिविल अस्पताल के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसका असर मरीज को मिलने वाली सुविधाओं पर भी पढ़ रहा है रोगी कल्याण समिति में वर्ष 2020-21 से अभी तक एक करोड़ से भी अधिक की आमदनी हो चुकी है। रोगी कल्याण समिति ने अस्पताल परिसर के बाहर दुकान बनाकर नीलाम की है इनमें से दो दुकान ही करीब 90 लाख रुपए में नीलम हुई है अगस्त 2023 में नए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव बरसाना ने चार्ज लिया था किंतु पूर्व बीएमओ डॉक्टर मनीष कुरील के द्वारा रोगी कल्याण समिति का चार्ज आज तक नहीं दिया गया। रोगी कल्याण समिति के द्वारा बीते 3 वर्षों में अस्पताल परिसर में कराए गए विभिन्न कार्यो में गड़बड़ियां के कई मामले अभी तक सामने आए हैं इनमें अस्पताल परिसर में बिना इंजीनियर की अनुमति के कराए गए कई निर्माण कार्य शामिल है जो निर्माण कार्य कराए गए उनमें से अधिकांश का मूल्यांकन इंजीनियर से नहीं कराया गया। निर्माण कार्य से पहले तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति नहीं ली गई जो निर्माण कार्य कराए गए उनका लागत मूल्य अधिक बढ़ाकर राशि की हेरा फेरी की गई इसके अलावा भी नीलामी में रोगी कल्याण समिति की दुकान खरीदने वाले दुकानदारों से पूरी राशि जमा कराए बिना ही दुकान सौप दी गई। रोगी कल्याण समिति का चार्ज प्राप्त करने के लिए वर्तमान खंड चिकित्सा अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे गए किंतु कोई भी अधिकारी अभी तक चार्ज नहीं दिलवा पाया है। इसके चलते रोगी कल्याण समिति के कागजातों में हेरा फेरी करने की आशंकाएं पैदा होने लगी है। प्रशासन की जिम्मेदार और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस मसले पर मौन साधे हुए हैं जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को रोगी कल्याण समिति के जरिए उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधा समय पर नहीं मिल पा रही है।
6 माह से नहीं मिला है चार्ज-
मैंने अगस्त 2023 में खंड चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया था किंतु तत्कालीन बीएमओ के द्वारा रोगी कल्याण समिति का चार्ज मुझे आज दिनांक तक नहीं दिया गया है। मेरे द्वारा इस संबंध में कई बार पत्र व्यवहार वरिष्ठ अधिकारियों से किया किंतु अभी तक चार्ज नहीं मिला है इस वजह से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
डॉ राजीव बरसेना, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सुसनेर