सी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के भी 15 दिनों बाद चालू होंगे खाते, ग्राहक हो रहे परेशान
सुसनेर। भारतीय रिजर्व बैंक ने नया फरमार जारी किया है जिसके अनुसार बैंक के ग्राहको की सी केवाइसी होनो अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही सी केवाइसी के तहत आने वाले ग्राहको की मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा गया है। ऐसे में जिन ग्राहको की सी केवाइसी नहीं थी उनके खातें फिलहाल बंद हो गए है। सुसनेर की बैंक आफ इंडिया के अन्तर्गत 13 हजार खाते ऐसे है जो बंद हो गए है। जिसके कारण यह सभी ग्राहक अपने खाते से लेन-देन नहीं कर पा रहे है इसके अलावा फोन पे, गुगल पे, पेटीएम इत्यादी मोबाइल एप के जरीए भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पा रहे है। जिसके चलते उन्है काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है।
ऐसे में बैंक की सलाह पर उपभौक्ताओ को कियोस्क सेंटर व बैंक के चक्कर लगाना पड रहा है। बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी सुनील वैष्णव के बताया कीभारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंको में दर्ज खातो में सी केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है जिसके चलते सुसनेर की बैंक आफ इंडीया के 13 हजार खाते बन्द हो गए है। अब इन खातों को पुनः चालू करवाने के लिये उपभोक्ता परेशान हो रहे है। सोमवार की दोपहर में भी कियोस्क सेंटर और बैंक में उपभोक्ताओ की भीड़ लगीं रही। यहां उपभोक्ता बन्द हुए खातो को चालू करवाने के लिये बैंक पासबुक के साथ ही आधारकार्ड, पेनकार्ड व अपने फोटो के साथ आवेदन फार्म जमा करने के लिये घण्टो तक परेशान होते हुए दिखाई दिए। आपको बता दे की इस प्रकिया के पूरा होने में करीब 15 दिनो का समय लगेगा उसके बाद भी यह खाते फिर से चालू हो सकेंगे।