सुसनेर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के वार्ड क्रमांक 10 में सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का उत्सव बडी धुमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन भुतभावन भगवान भौलेनाथ की बारात निकाली जाएगी और मंदिर परिसर में शिव-पार्वती विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। इसको लेकर गत रात्रि में श्रीमनकामनेश्वर सेवा मंडल समिति व महिला मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महाशविरात्रि उत्सव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। यहां मोजूद महिलाओ के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन कर मनकामनेश्वर महादेव को पकवानो का भोग भी लगाया गया। उसके पश्चात आरती कर प्रसादी का वितराण भी किया गया।
उल्लेखनीय है की 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर को आकर्षक विघुत सज्जा व फूलो से सजाया जाएगा। अलसुबह महारूद्राभिषेक किया जाएगा। उसके पश्चात दिन में भजन कीर्तन व शाम के समय दुल्हा-दुल्हन के रूप में शिव-पार्वती जी का श्रृंगार उसके पश्चात रात्रि 8 बजे स्थानीय रेस्टहाऊस तक मनकामनेश्वर मंदिर तक शिव बारात निकाली जाएगी। उसके बाद शिव-पार्वती विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें बडी संख्या में श्रृद्धालुजन शामिल होंगे।