नलखेड़ा। शनिवार से माघ मास की गुप्त नवरात्र का भी शुभारंभ हो गया है, इसके चलते नलखेडा में लखुंदर नदी के तट पर स्थित मां बगलामुखी मंदिर में मातारानी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। पहले दिन दर्शन करने के लिए बडी संख्या में श्रृद्धालु मंदिर पहुंचे। इसी के साथ ही 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का भी शुभारंभ किया गया। यज्ञशाला में हवन-पूजन करवाने के लिए श्रृद्धालुओ का तांता लगा रहा।
मां बगलामुखी मंदिर आगर मालवा जिलें की सुसनेर विधानसभा के नलखेडा नगर में स्थित है जो अतिप्राचीन है कोरवो पर विजय प्राप्ती के लिए श्रीकृष्ण के कहने पर पांडवो ने इस मंदिर की स्थापना कर मां बगलामुखी की आराधना की थी। यही कारण है की इस मंदिर में देश-विदेश से तपस्वीयों के अलावा, नेता व अभिनेताओ का आना जाना लगा रहता है। यह पर्यटन की दृष्टि से काफी रोचक व रमणीक स्थान है।