सुसनेर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के कार्यक्रमों के तहत आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला बैठक सोमवार को पुलिस थाने के सामने स्थित भाजपा के विधानसभा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में दिनांक 7 एवं 8 फरवरी को आयोजित गांव चलों कार्यक्रम की समीक्षा की गई इसके तहत अंतर्गत शेष बचे गांवों में आगामी दो दिनों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलकर भाजपा की रीतिनीति से आम जनों को अवगत करवाने की बता कही गई। इस कार्यक्रम के तहत किन बूथों पर किस तरह का कार्यक्रम आयोजित हुआ इसकी भी जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर के द्ववारा ली गई। जिला अध्यक्ष ने बूथ की जानकारी संगठन एप पर अपलोड करने की बात कही। स्वसहायता समूह की महिलाओं को फरवरी के अंतिम सप्ताह में देश के प्रधानमंत्री संबोधित करेगें। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण बूथ स्तर पर दिखाकर प्रधानमंत्री की बात को आम जनो तक पहुंचाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस कार्यक्रम को लेकर सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी दी गई। भाजपा की आजीवन सहयोग निधी को लेकर मंडल प्रभारियों की नियुक्तियां की गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ.गजेंद्र सिंह चंद्रावत,ओम मालवीय,कैलाश कुभंकार,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी भेरूसिंह यादव,पीरूलाल कलसिया,अनिल मंडावरा,मुकेश लोढ़ा,गिरजाशंकर राठौर,मोहन सिंह गुदलावदा,सजन सिंह कलारिया,सुरज सिंह परिहार,मनीष सोलंकी,दरबार सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।