आगर-मालवा, 19 फरवरी/कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में समय-सीमा पत्र, सीएम हेल्पलाईन की शिकायत, जनसुनवाई के आवेदन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि, स्व-रोजगार योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले में कोलाहल अधिनियम एवं विस्फोटक अधिनियम का पालन सुनिश्चित करें, निर्धारित समय के उपरान्त डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं हो, जिले में अवैध तरीके से पटाखा दुकानें संचालित करने एवं विस्फोटक सामग्री रखने वालों पर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने गौशालाओं के निर्माण एवं संचालन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जो गौशालाएँ पूर्ण हो चुकी है, उनका बिना देरी संचालन प्रारंभ करवाया जाए, गौशालाओं में गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, चारा एवं पेयजल की व्यवस्था रखी जाए, सभी गौशालाओं के लिए आवश्यकतानुसार भूसा एवं चारा उपलब्ध हो सकें, इसके लिए जिले से बाहर अवैध परिवहन पर निगरानी रखी जाए।
कलेक्टर ने स्व-रोजगार योजनाओं की विभाग एवं बैंकवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि योजनाओं में लक्ष्य अनुसार ऋण वितरण करवाकर शत्-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाए। पीएम स्वनिधि योजना में 10 हजार का ऋण चुकाने वाले स्ट्रीट वेण्डरों को 20 हजार का ऋण वितरण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जल निगम के निर्माण कार्यां के लिए भूमि आवंटन का काम प्राथमिकता से करे। उन्होंने निर्देश दिए कि घर घर नल कनेक्शन का काम तीव्र गति से पूर्ण करें। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत् जॉबकार्ड धारी श्रमिकों को रोजगार दिया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने से शेष पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनवाया जाए तथा जरूरतमंद व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर चिन्हित अस्पतालों में निःशुल्क उपचार करवाएं।
कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित पत्र, जनसुनवाई के आवेदन एवं सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की, उन्होंने निर्देश दिए की सभी विभाग प्रमुख वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले पत्रों का जवाब समय पर भेजें, प्रति मंगलवार को जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण निर्धारित की गई समयावधि में करें तथा सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतो में संबंधित शिकायतकर्ता से बात कर समाधानकारी निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में एमपीईबी के अधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों के आवेदन करवाए जाएं।