सिविल सेवा परीक्षा की नियमित क्लासेस 19 फरवरी से प्रारंभ
आगर-मालवा, 19 फरवरी/ जिला में ’’उड़ान‘‘ नवाचार के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं विजन आईएएस संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से जिले में निः शुल्क सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु जिला मुख्यालय पर सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय में 19 फरवरी 2024 से नियमित क्लासेस प्रारंभ की गई। उड़ान नवाचार के अंतर्गत संपूर्ण जिले में विजन आईएएस की प्रवेश परीक्षा के उपरांत एवं साक्षात्कार के बाद जिले के प्रथम 50 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, यह 50 विद्यार्थीयों को निशुल्क संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।
उड़ान नवाचार की पहल एवं शुभारंभ, जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, सीएम फेलो शुभम भावसार, एवं अन्य विभागों के अथक प्रयासों एवं समन्वय से संभव हो सका, जिसका लाभ जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेगा और वे अपने सपने को निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से साकार कर सकेंगे।