सुसनेर। ग्राम उमरिया में स्थित सौर ऊर्जा प्लांट पर 21 दिसम्बर से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी इस मामले में सुसनेर पुलिस को सफलता हासिल हुई हैं। इसको लेकर सोमवार की शाम को 6 बजे एडिशनल एसपी निशा रेड्डी ने सुसनेर पुलिस थाने पर प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया उन्होने बताया की पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 95 हजार रुपए की कीमत का 45 किलो जला हुआ कॉपर वायर जप्त किया है। पकड़े गए 5 आरोपीयो में से 4 नाना देहरिया के तो 1 राजस्थान के पिड़ावा थाना क्षेत्र का निवासी है। इस दौरान एसडीओपी पल्लवी शुक्ला व टीआई अनिल कुमार मालवीय भी मौजूद रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा विगत दिनों थाना सुसनेर क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित सौर उर्जा प्लांट में घटित चोरी की वारदातों को पते में लाने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के आशय से चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत मेरे व व सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनिल मालवीय द्वारा थाना के पुलिस बल की विशेष टीम के माध्यम से थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित सौर उर्जा प्लांट में हुई चोरियों का खुलासा करते हुऐ आरोपीगण कुल 05 को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि प्रातः व रात्रि में भ्रमण कर सौर उर्जा प्लांट की रेकी कर रात्रि में अलग अलग दिनांक को सौर प्लांट की बाउण्ड्री की तार की जाली को प्लायर की मदद से काटकर सौर उर्जा प्लेटो मे कनेक्टेड कॉपर केबल को काटकर चोरिया करना स्वीकार किया, आरोपीगणो से अन्य अपराध में चोरी गए मश्रुका के संबन्ध में पुछताछ जारी है व वारदात में सम्मिलित अन्य फरार आरोपीगणो की तलाश जारी है। इस कार्य में टीआई अनिल मालवीय, उनि दीपक विश्वकर्मा, सउनि धर्मेन्द्र पाटीदार .प्र.आर.104 जगदीश गुजराती, प्र.आर. 153 बालकृष्ण, आर 263 पदम शाक्य, आर 58 देवेन्द्र गुर्जर, आर 231 रामेश्वर यादव, आर 174 मेहरवानसिह, से 1025 रविन्द्र, से 1064 ईश्वरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
ये है गिरफ्तार किये गए आरोपी – 1. प्रधानसिह पिता बालुसिह सौंधिया उम्र 26 साल निवासी नाना देहरिया 2. जीवन उर्फ जेलर सिह पिता नैनसिह सौंधिया उम्र 18 साल निवासी नाना देहरिया 3. गोपाल पिता मोतीलाल सौंधिया उम्र 24 साल निवासी नाना देहरिया 4. कमलसिह पिता नारायणसिह सौंधिया उम्र 22 साल निवासी नाना देहरिया 5. सलीम पिता रसूल खां उम्र 45 साल निवासी हरनावदा पीथा थाना पिडावा जिला झालावाड को गिरफ्तार किया गया।