Search
Close this search box.

November 15, 2024 10:13 am

Search
Close this search box.

आगर: महिलाओं के लिए स्वच्छता ऋण उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न


आगर-मालवा, 22 फरवरी/ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को पानी, स्वच्छता एवं सैनिटेशन आधारित गतिविधियों के लिए ऋण का उपयोग करने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न इस कार्यशाला में समन्वय वाटर डॉट ओआरजी संस्था ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर, वाटर डॉट ओआरजी के राज्य समन्वयक श्री माखन सिंह, आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने उन्मुखीकरण किया।


इस दौरान समूह महिलाओं को बैंक से प्राप्त ऋण का उपयोग स्वास्थ्य सुधार लक्षित गतिविधियों में भी करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन से जुड़ी समूह महिलाओं ने भागीदारी की। अपने संबोधन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि महिलाओं की बचत का पैसा बीमारियों पर खर्च होता है । अगर इसकी रोकथाम कर ली जाए तो, अपनी कमाई की बेहतर बचत की जा सकती है। वक्ताओं ने अपने संबोधन में समूह महिलाओं के लिए स्वच्छता ऋण की जरूरत पर समझ विकसित की। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक श्री पवन स्वर्णकार,वाटर डॉट ओआरजी के क्षेत्रीय समन्वयक श्री कपिल सोलंकी, आजीविका मिशन से संदीप कुमार, सहित बड़ी संख्या में समूह महिलाएं उपस्थित हुई। कार्यक्रम का समापन ग्रुप फोटो के साथ हुआ।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!