सुसनेर। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना अंतर्गत आगंनवाड़ी कार्यकर्ता ने वार्ड क्रमांक 6 व 7 मे स्वच्छता और पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमे प्रभारी परियोजना अधिकारी शिवकन्या डोंडवा द्वारा बेटी को पढाने एवं बाल विवाह नही करने की शपथ दिलवाई गई साथ ही बाल विवाह नही करने हेतु जागरूक करने के साथ ही महिलाओं द्वारा रैली भी निकाली गई। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी दौरान वार्ड मे ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस अंतर्गत टीकाकरण एवं विटामीन ए का वितरण भी ए.एन.एम. द्वारा किया गया। कार्यकम के दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति शिवकन्या डोंडवा, ए.एन.एम. श्रीमति किरण शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्ता शोभा सोनी एवं सहायिका श्रीमति आशा कुभंकार एवं वार्ड की महिलाएँ उपस्थित रही ।