Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:58 am

Search
Close this search box.

नलखेड़ा: MSP की मांग को लेकर कांग्रेस व किसानों ने राज्यपाल के प्रशासन को में दिया ज्ञापन

नलखेड़ा। किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिये कानूनी गारंटी के साथ ही किसान कृषको के कल्याण हेतु स्वानीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिये पेंशन और कर्जमाफी, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने तथा पिछले आंदोलन में मारे गये किसानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज शनिवार को क्षेत्र के किसानो व कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने नलखेड़ा के प्रशासन को दिया है, तहसीलदार के प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपते हुए बताया गया कि किसान संगठनों के द्वारा लगातार एमएसपी कानूनी गारटी को मांग की जा रही है जो जायज मांग है, एमएसपी हेतु किसान भाईयों के द्वारा काफी लम्बे समय से कई तरह से आंदोलन किये गये परन्तु सरकार के द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया।

किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग जो सिफारिशे की गई थी वो आज तक लागू नहीं की गई। किसानों के लिये पेशन एवं कर्जमाफी की मांग लम्बे समय से की जा रही है. परन्तु इस और सरकार के द्वारा कोई तोस कदम नहीं उठाये जा रहे तथा भूमि अधिग्रहण बिल 2013 की भी बहाल नहीं किया जा रहा है. पूर्व के फिल्तान आदोलनों में मारे गये किसानों के परिवार को मुआवजा देने जैसी जागज मानों को लेकर हमार अन्नदाता किसान माई कई दिनों से आंदोलन कर रहे है, परन्तु सरकार के द्वारा किसान गाईआ की और ध्यान नहीं दिया जाकर किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में अपने संकल्प पत्र में किसानों से रूपये 2700 प्रति विवटल पर मेडू एवं रूपी 3100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी की घोषणा की नी, लफिन बंद की समा है कि भाजपा सरकार के द्वारा एसएसपी गारंटी लागू नहीं की जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार, नलखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कमल यादव, सोयत ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि हिंदू सिंह चांदना, विधायक भैरो सिंह परिहार बापू के निज सचिव यशपाल परमार, रामेश्वर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नलखेड़ा के मीडिया प्रभारी प्रवीण राठौर भी उपस्थित रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!