Search
Close this search box.

July 6, 2025 11:39 am

Search
Close this search box.

आगर: गरबडा में महाकालेश्वर गौशाला हेतु 164 बीघा शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक ने किया चिन्हांकन

आगर-मालवा, 26 फरवरी/शासकीय गोचर भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। विगत दिनों ग्राम गरबडा में 164 बीघा शासकीय भूमि का चिन्हांकन किया गया। इस भूमि का उपयोग ग्राम महाकालेश्वर गौशाला गरबडा की गायों के चरने हेतु व्यवस्था की जा रही है। शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कर तार फेंसिंग कराकर ग्राम पंचायत को सौंपी गई है। ग्राम पंचायत तार फेंसिंग करा कर इस भूमि का उपयोग गौशाला की गायों के चरने के लिए करेगी।
शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायतों को लेकर प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर प्राप्त आवेदन पर ग्राम गरबडा में शासकीय भूमि की जांच हल्का पटवारी से कराई गई। जांच के दौरान हल्का पटवारी अशोक शर्मा द्वारा अतिक्रमण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अतिक्रमण रिपोर्ट आने पर सभी के विधिवत प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किए गये। पटवारी रिपोर्ट अनुसार शासकीय भूमि पर राजेश पिता धन्नालाल , रमेश लाल पिता माना पिता भाग राहुल सिंह पिता श्याम सिंह सेवा पिता पूरा सुगंध भेरूलाल दिनेश पितामह मंगू भाई पति कालू अमर सिंह सुजान सिंह पिता कालू नारायण पिता मान गोपाल दास कमल दास सुरेश दास मदनलाल गीता रामलाल भेरूलाल पिता जितेंद्र तूफान सिंह पिता चंद्र सिंह गोपाल पिता गंगाराम आदि द्वारा अतिक्रमण किया गया था।


कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मौके पर अतिक्रमण हटा कर तार फेंसिंग कराने के निर्देश दिए। जिस पर ग्राम गरबडा की भूमि सर्वे क्रमांक 812/1 रकबा 8.89, 814 रकबा 1.73, 816/1 रकबा 5.2, 816/2 रकबा 9.21, 933/1 रकबा 7.20, 933/2 रकबा 0.50 कुल रकबा 32.79 ( 164 बीघा ) भूमि का चिन्हांकन नायब तहसीलदार अरूण चंद्रवंशी, राजस्व निरीक्षक नरेंद्र बरोठिया, पटवारी अशोक शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच लालसिंह , थाना बडौद के पुलिस कर्मचारियों व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। चिन्हांकन कर सरपंच को शासकीय भूमि की सीमा बताई गई। सीमा अनुसार चेर खोद कर महाकालेश्वर गौशाला हेतु की गायों के चरने हेतु तार फेंसिंग की व्यवस्था की जाएगी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!