Search
Close this search box.

November 15, 2024 4:28 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: सुरक्षित नहीं है हाइवें: वाहनो की तेज रफ्तार लोगो की जिन्दगी पर पड रही भारी

उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवें पर बढ रहा सड़क हादसो का ग्राफ, हर दिन हो रही दर्जनभर दुर्घटनाएं, कई लोगो की जा रही जान

मालवा खबर @ सुसनेर।

शहर से गुजरने वाला उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवें 552 जी अब सुरक्षित नहीं है, इस पर वाहनों की तेज रफ्तार लोगो की जिन्दगी पर भारी पड रही है। रफ्तार के बढते कहर के कारण हर रोज उज्जैन से लेकर चंवली तक दर्जनभर से अधिक सड़क हादसे हो रहे है। जिनमें कई लोगो की जाने भी जा रही है। लेकिन उसके बाद भी वाहन चालक है की इन घटनाओ से सबक लेने को तैयार नहीं है। जगह-जगह सड़क पर बने अंदुरूनी डेंजर जोन वाहन चालको को अपना शिकार बना रहे है। बीते 24 घंटा की ही बात की जाए तो सोयत से आमला के बीच ही 40 किलोमीटर की दूरी में ही 9 सड़क दुर्घटनाएं सामने आई है, जिसमें दर्जनभर से लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे है तो वही एक की मौत होना सामने आया है। कुछ लोगा महानगरो के बडे-बडे अस्पतालो में जिन्दंगी और मौत के बीच झुल रहे है।


गणेशपुरा के समीप 2 कारो की भिडंत में 1 की मौत 7 घायल
24 घंटे के भीतर उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणेशुपरा के समीप दो कारों की भिंडत हो गई जिसमें खजराना इंदौर निवासी 30 वर्षीय हैदर शाह पिता अनवर शाह की मौत हो गई तो वही राजस्थान के दोसा जिला निवासी भागचन्द, बसंतीलाल, लटूर, केलाश नामक व्यक्ति घायल हो गए जिनको पुलिसकर्मियों के द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में लाया गया यहा पर डॉक्टर सूरज गुप्ता के सभी घायलों का उपचार किया गया। तो वही मृतक हैदर शाह का पोस्टमार्टम डॉक्टर द्वारा किया गया है, पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है इस घटना में शामिल एक कार ने फसल निकालने वाली मशीन को भी टक्कर मारी है जिस पर संवार 3 लोग भी घायल हुएं है। इसके अलावा पगारिया टोल नाके के समीप व 3 अन्य जगहो पर दुर्घटनाएं हुई है जिनका उपचार शासकीय सिविल अस्पताल में किया गया है।

विज्ञापन


यातायात निमयों का पालन नहीं करते है वाहन चालक
राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घनाओ का मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन नहीं होना सामने आया है। एक्सपर्ट की माने तो इस मार्ग पर यात्रा करने वाले अधिकांश वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते है इसलिए वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इनमें दो पहीया वाहन चालको के द्वारा हेलमेट नहीं पहनना, शराब पीकर तेज गति से वाहन चालाना, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालाना जैसी बाते सामने आई है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!