आगर-मालवा,28 फरवरी/ कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का उप संचालक कृषि विजय चौरसिया, नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी, राजस्व निरीक्षक, फसल बीमा कंपनी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हेमंत पाटीदार, मौजा पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं संबंधित कृषकों के साथ मौका निरीक्षण किया। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र चांदनगांव, चाचाखेड़ी, बटावदा, दौलतपुर, आक्याभाटी, भडभूजी, सूंतडा, कडिया आदि गांवों में कृषकों के खेतों पर जाकर क्षति का नेत्रांकन किया।
फसल बीमा कम्पनी के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर हेमंत पाटीदार द्वारा कृषकों को फसल बीमा कंपनी के एप पर फसल हानि के संबंध में शिकायत दर्ज करने की मौके पर जानकारी दी तथा शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। साथ ही बताया कि जिन किसानों ने फसल बीमा करवाया है वे अपने आवेदन की आईडी क्रोप एप पर दर्ज कर कंपनी को सूचित करें । जिनके पास आवेदन आई डी नहीं है, वे संबंधित बैंक अथवा सहकारी संस्थाओं से आईडी ले सकते हैं जहाँ बीमा आवेदन दिया था।