Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:16 am

Search
Close this search box.

आगर: ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट एवं हैण्डपंप संधारण की शिकायत हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

आगर-मालवा, 28 फरवरी/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य खण्ड आगर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट की निगरानी एवं हैण्डपम्प संधारण की शिकायत हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण प्रकोष्ठ/कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला दूरभाष क्रमांक-07362-259980 है।
जारी आदेशानुसार कन्ट्रोल रूम के प्रभारी उपयंत्री विजय चावड़ा (मोबा. नम्बर 9977006761), सहायक प्रभारी सहायक ग्रेड-03 शिवनारायण चौहान (मोबा. 9754035440) होंगे। कन्ट्रोल रूम में प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक के लिए दै.वे.भो शिवलाल तथा दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक का.भा. समयपाल हेमंत भिलाला की डयूटी लगाई गई है। साथ ही शासकीय अवकाश दिनों में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक के लिए का.भा. हेल्पर रमेश गिरी की ड्यूटी लगाई है। डयूटी पर तैनात कर्मचारी कन्ट्रोल रूम में प्रत्येक टेलीफोन कॉल अटेण्ड करेंगे एवं पेयजल समस्या/हैण्डपम्प खराबी से संबंधित शिकायत आने पर रजिस्टर में अंकित कर संबंधित सहायक यंत्री/उपंयत्री को तत्काल अवगत करायेंगे एवं समय-सीमा में निराकरण की कार्यवाही की रिपोर्ट प्राप्त कर रजिस्टर में दर्ज करेंगे।
इनको भी कर सकते है पेयजल संबंधी शिकायत
कंट्रोल रूम के अतिरिक्त ग्रामीणजन कंट्रोल रूम के अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री के मोबाईल नम्बर 9754035440 पर भी पेयजल संबंधित शिकायत कर सकते है। साथ ही विकास खण्ड स्तर के प्रभारी उपयंत्री, विकास खण्ड समन्वयकों के दूरभाष नम्बर पर पेयजल समस्या एवं हैण्डपंप खराबी संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते है। जिसमें विकास खण्ड आगर एवं बड़ौद में उपयंत्री विजय चावडा (मोबा. 9977006761), सुसनेर-नलखेड़ा में उपयंत्री केसी अहिरवार (मोबा. 7000676718), विकासखण्ड आगर में विकास खण्ड समन्वयक कालूसिंह पंवार (मोबा. 9630226431), बड़ौद में विकास खण्ड समन्वयक बनावारी लाल जाटव (मोबा. 8103471143), सुसनेर में विकास खण्ड समन्वयक यशवंत सिंह चौहान (मोबा.9098921875) तथा विकास खण्ड नलखेड़ा में विकास खण्ड समन्वयक धापू दांगी (मोबा. 8871671511) को शिकायत दर्ज करवा सकते है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!