Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:19 am

Search
Close this search box.

आगर: जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

आगर-मालवा, 28 फरवरी/ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य (समेकित बाल संरक्षण योजना) की प्रगति, मूल्यांकन एवं क्रियान्वयन की निगरानी, एवं समीक्षा हेतु गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना शर्मा द्वारा पावर पांईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बैठक के एजेंडे से अवगत करवाया गया तथा पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना शर्मा द्वारा बाल संरक्षण हेतु की गई गतिविधियों यथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, संशोधन अधिनियम 2020 एवं बच्चों को नशे से दूर रखने हेतु विभिन्न विद्यालयों एवं परियोजना कार्यालयों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों से अवगत कराया गया तथा अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के पालन पोषण हेतु संचालित मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना एवं स्पॉसरशिप योजना से अवगत करवाते हुए योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को प्रदाय राशि एवं सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बाल कल्याण समिति द्वारा स्वंय एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा फॉलोअप की जानकारी प्रदान की गई। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बच्चों के सर्वोत्तम हित को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आगामी बैठक में की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड सुश्री चाहना शर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती किरण वरबडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.श्री राजेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.जी. शर्मा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमति शक्ति राऊत, परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा चौबे ,श्री इरफान मोहम्मद अंसारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती पूनम बैरागी, बाल समिति सदस्य श्रीमती संगीता दसाई, श्रीमती सोनल नाईक, श्री मनोज जैन, श्री संजय स्वर्णकार, किशोर न्याय बोर्ड, सदस्य श्रीमती शिखा कोठारी, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर सुश्री भावना बड़ोदिया, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमति ज्योतिका ठाकुर, श्रीमति शिवकन्या डो़डवे एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री जमील अहमद काजी, आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!