सुसनेर। नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के उपलक्ष्य में विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता व मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) शासकीय स्वशासी होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर द्वारा मां सरस्वती पूजन करके की गई । तत्पश्चात महाविद्यालय स्टाफ द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसी कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी सी गुप्ता ने स्वागत भाषण के साथ विज्ञान दिवस की प्रासंगिकता पर विशेष जानकारी दी। रसायन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक श्रीमती आरती नगर द्वारा डॉ. सी. वी. रमन व विज्ञान में उनके योगदान के बारे में बताया गया। वनस्पति शास्त्र सहायक प्राध्यापक सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा वक्ता का परिचय दिया व उसके बाद प्रमुख वक्ता डॉ प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा विज्ञान विषय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विस्तृत व्याख्यान दिया , जिसमें वक्ता ने विज्ञान में नवाचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सम्मिलित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी में विज्ञान की भूमिका विषय पर गहनपूर्वक चर्चा की गई ।
वक्ता द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इतिहास से लेकर, विज्ञान में की गई विभिन्न खोजो, भारतीय वैज्ञानिकों व भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर वी गुप्ता द्वारा उपस्थित वक्ता, स्टाफ व उपस्थित छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया। विशेषज्ञ व्याख्यान के बाद महाविद्यालय में पोस्टर निर्माण व प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आरती नागर द्वारा किया गया व विज्ञान दिवस संबंधी अन्य कार्यक्रमों की जानकारी कार्यक्रम प्रभारी श्री आदिश कुमार जैन ने दी । उपरोक्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य श्री रमेश जमरा, डॉ कमल जटिया , श्री मुकेश कुमार दांगी, श्री राजकमल नरगेश, श्री काशीराम प्रजापति ,श्री राम कुमार अंजोरिया, डॉ रेखा चंद्रपाल, सुश्री सीमा मुवेल, मनोज दुबे, अब्दुल समद खान, पुनीत सक्सेना, अनिल चौहान, गणेश सोनी व नितेश उपस्थित रहे।