Search
Close this search box.

December 12, 2024 1:42 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक राणा शक्ति सिंह का विदाई समारोह आयोजित

सुसनेर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सुसनेर के शाखा प्रबंधक राणा शक्तिसिंह का 42 वर्ष की निरंतर सहकारिता क्षेत्र में सेवा देने के बाद गुरुवार को प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था के प्रबन्धको एवं बैंक स्टॉप द्वारा विदाई समारोह का कार्यक्रम स्थानीय आगर रोड़ पर स्थित शिवाय होटल में शाम 5 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के सीईओ विशेष श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए राणा शक्तिसिंह के कार्यो की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप जिला सहकारी बैंक आगर के नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा एवं जिला बैंक के अधिकारी अजय बोस ने सम्बोधित करते हुए बताया कि राणा शक्तिसिंह के वर्ष 1982 से सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित से शुरू किया और सुसनेर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा प्रबंधक के रूप में गुरुवार 29 फरवरी 2024 को सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार विष्णु भावसार एवं अधिमान्य पत्रकार मुकेश हरदेनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राणा शक्तिसिंह एक इमानदार और सरल स्वभाव से लोगो की सेवा एवं सहयोग करते हुए सेवा निवृत्त हुए है उनके कार्य व्यवहार एवं सेवा को सुसनेर नगरवासी एवं बैंक के ग्रामीण क्षेत्र के किसान कभी नही भूलेंगे।

कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, पूर्व शाखा प्रबंधक दौलतसिंह, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक कमलेश सिन्हा, राणा महेंद्र सिंह, पूर्व शाखा प्रबंधक धीरजसिंह सोनगरा, याकुब पठान आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सहकारी संस्था के प्रबंधक मानसिंह यादव, विक्रमसिंह सिसोदिया, सुजानसिंह सिसोदिया, निशु जैन, अंकुर जैन, दिनेश यादव, राणा छात्रपालसिंह, महेंद्रसिंह कांवल एवं सहकारी संस्था के कर्मचारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश जैन खजांची ने किया ओर आभार बैंक सुपरवाइजर देवेंन्द्र जोशी ने माना।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!