सुसनेर। महिलाओं व युवितियो को फिट रखने के लिए वुमेंस वैलनेस हेल्थ क्लब का शुभारंभ शहर में हो गया है, इससे अब नारी शक्ति को योग, व्यायाम, आसान व शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिये विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण मिल सकेगा। शहर की सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा योगी के द्वारा इस हेल्थ क्लब का शुभारंभ अर्चना शॉपिंग सेंटर के ऊपर वाले भवन में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर, पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, भाजपा जिलामंत्री गिरजाशंकर राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता राणा चितरंजन सिंह, पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा, पार्षद राणा जयदीप सिंह व अन्य ने फीता काटकर के इसका शुभारंभ किया है। इस अवसर पर बडी संख्या में महिलाएं व युवतीया भी मोजूद रही।





