सुसनेर। विश्व जल दिवस के अवसर पर एल एंड टी कुंडालिया सिंचाई परियोजना द्वारा रविवार को सुसनेर व नलखेड़ा तहसील मुख्यालय पर जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। सुसनेर में करीब 5 किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ की सुबह 6 बजे राणा मानसिंह कालोनी से शुरूआत की गई। डाक बंगला चौराहा, मोड़ी चौराहा, मैना रोड़, पिड़ावा चौराहा, इतवारिया बाजार से होते हुए शिवाजी चौराहे पर प्रतिभागी पहुंचे, जहां पर जागरूकता दौड़ का समापन किया गया।
एल एंड टी कुंडालिया सिंचाई परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश खरबंदा और सन्तोषजी तथा अधिकारी प्रवेश मिश्रा और उनकी टीम द्वारा आयोजित की गई इस जागरूकता दौड़ का मुख्य उद्देश्य जल के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक करना था।
परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य लोगो को जल संसाधनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढाना है तथा स्थानीय लोगो मे जल सरंक्षण और जल के उपयोग के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। साथ ही आयोजन के माध्यम से जल संस्कृति को बढ़ावा देना व जल सहेजने के लिए लोगो के व्यवहार में बदलाव को प्रोत्साहित करना है। इस जागरूकता दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।