आगर-मालवा, 12 मार्च/कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 64 आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं का निराकरण का अनुरोध किया। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरवड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम जामली निवासी रमेश ने पुत्री की मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसकी पुत्री रचना फेंफडे खराब होने एवं ब्लड कम होने से उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है, पुत्री का उपचार पर उधार लेकर राशि खर्च की गई थी, उधार के पैसे लौटाने में मदद मिल सकें, इसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए,
शिवगढ निवासी दीपकरण ने आवेदन देकर बताया कि फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी मदनलाल शर्मा द्वारा होमलोन दिलाने हेतु 29 हजार रुपए की राशि ली गई, इसके बाद भी होमलोन नहीं दिया गया है। उक्त कर्मचारी द्वारा छल पूर्वक राशि लेकर धोखाधड़ी की गई है, राशि प्रदान करवाई जाए।
ग्राम दाबड़िया निवासी कन्हैयालाल यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान करवाने, अंकित बैरागी निवासी पचलाना ने दोनों पैरो से दिव्यांग होने पर मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाने, जयनारायण निवासी सुसनेर ने उसकी भूमि (प्लाट) राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाने, बाबूलाल निवासी आगर ने कानों से कम सुनाई देने पर श्रवण यंत्र प्रदान करवाने, ओमप्रकाशबाई निवासी छावनी आगर ने आवासीय पट्टा प्रदान करवाने, मोनू प्रजापत निवासी आगर ने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान से राशन मिल सके इसके लिए खाद्यान्न पर्ची बनवाने, रामलाल मालवीय निवासी कबीरखेड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाते हुए शेष बचे आवेदनों के निराकरण की समय-सीमा निर्धारित कर विभागीय अधिकारियों को सौंपे।