Search
Close this search box.

November 16, 2024 4:57 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: कॉलेज छात्रों को EVM एव VVPAT के माध्यम से समझाई मतदान प्रक्रिया

सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने तथा मतदान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु EVM एवं VVPAT के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।


प्रशिक्षक श्री दुर्गेश माली और तहसील कार्यालय से श्री राहुल तवर ने EVM और VVPAT के द्वारा मतदान में पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी 1,2 तथा 3 की क्या भूमिका होती हैं , मतदान प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताते हुए नव मतदाताओं को EVM के माध्यम से मतदान भी करवाया।


कार्यक्रम का संचालन स्वीप नोडल अधिकारी राजकमल नर्गेश के किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, एन एस एस के स्वयं सेवको सहित सहायक प्राध्यापक सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव,आरती नागर, रामकुमार अंजोरिया,आदिश कुमार जैन, डॉ. कमल जटिया,काशीराम प्रजापति,सीमा मुवेल,मुकेश कुमार दांगी,मनोज कुमार दुबे,श्रीमती रेखा चंद्रपाल,अब्दुल समद खान,पुनीत सक्सेना,गणेश सोनी,नितेश राठौर आदि उपस्थित थे। समस्त स्टॉफ सदस्यों के विशेष सहयोग से उक्त कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!