गोपूजन के साथ किया गया गो एम्बुलेंस का शुभारंभ, गोअभ्यारण व क्षेत्र की गायो को भी मिलेगा लाभ
सुसनेर। दुर्घटनाओ का शिकार होने वाली गायो व बीमार गायो को अब समय पर उपचार मिल सकेगा। इसके लिए गुरूवार से गो एम्बुलेंस का शुभारंभ कामधेनु गो अभ्यारण सालरिया में किया गया है। इसकी सौगात पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह के द्वारा पूर्व में घोषणा की गई विधायक निधि की 14 लाख रूपये की लागत से मिली है।
इस एम्बुलेंस के शुरू होने के बाद अब अभ्यारण प्रशासन के द्वारा एक हैल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा जिस पर सुचना मिलते ही एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर गाय का मोके पर ही प्राथमिक इलाज कर उसे अभ्यारण में लाया जाएगा। जहां पर उसको व्यवस्थित उपचार मिल सकेगा।
गुरूवार की दोपहर में सालरिया गो अभ्यारण में पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह, ग्वाल संत स्वामी गोपालानन्द सरस्वती महाराज, विधायक भैरोसिंह परिहार के निज सहायक यशपाल सिंह, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया ने गोपूजन करने के पश्चात गो एम्बुलेंस का पूजन कर इसका शुभारंभ किया है। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी- कर्मचारी व अभ्यारण प्रबंधन के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।
आपको बता दे कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य सालरिया जो 01 जनवरी 2023 से विश्व के लोक प्रसिद्द गो सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्वेय स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित हो रहा है। सभी अतिथियों ने गो एम्बुलेंस की पूजा कर गो अभ्यारण्य के प्रबंधक शिवराज शर्मा को गो एम्बुलेंस की चाबी एवं गाड़ी के कागजात सौपे।