यूथ संकल्प रक्त समूह मालवा ने किया 136 युनिट रक्तदान
नलखेडा। केंसर और थैलीसीमिया से ग्रसित नन्हे बच्चों को जीवनदान देने के लिये रविवार को यूथ संकल्प रक्त समूह मालवा के तत्वाधान में रक्त शिविर का आयोजन माँ बगलामुखी मन्दिर परिसर में किया गया। रक्तदान की क्रिया अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर की टीम के द्वारा सम्पन्न करवाई गई। सुबह से लेकर शाम के 4 बजे तक 136 युवाओं के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। यहां रक्त दान करने वाले सभी समाजसेवी युवाओ को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान उनका सम्मान किया गया।
यूथ संकल्प रक्त समूह मालवा के युवाओ ने बताया की थैलीसीमिया और केंसर से पीड़ित छोटे छोटे नन्हे बच्चों को रक्तदान सेवा मिले और उनके जीवन को नई ऊर्जा मिले इसके संकल्प को लेकर नलखेड़ा क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर की सूचना पहले सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के सभी लोगो को की गई एवं लोगो ने इस आयोजन में बड़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की गई।
संस्था से कपिल वेदिया, नरेंद्र रुपरिया, मनोज पाटीदार, मंजीत लोलकी, महेश पाटीदार, देवेंद्र प्रजापति, नरेंद्र पाटीदार, पवन कुंभकार आदि एवं समस्त संस्था एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग यह आयोजन पूर्ण हुआ। पीतांबरा सेवा समिति और अन्य सहयोगी समाज संगठनों का भी सहयोग मिला। इस रक्तदान शिविर में 136 यूनिट सफल रक्तदान हुआ जो की क्षेत्र और जिले का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है।