Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:41 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: पुलिस ने पकडी डेढ करोड की शराब, 1 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा, SDOP  ने किया खुलासा

राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। लोकसभा चुनाव का आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस प्रशासन को आगर जिलें के सुसनेर में मादक पदार्थ के मामले में बडी सफलता मिली है। डेढ करोड से भी अधिक की शराब एक कन्टेनर से पुलिस द्वारा जब्त की गई है। इसमें एक आरोपी के विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। पकडी गई शराब की कीमत 1,52,67,200 है। जो की 10539 लीटर है इसमें विभिन्न प्रकार की शराब शामिल है। इसका खुलासा आज गुरूवार की दोपहर में सुसनेर पुलिस थाने पर प्रेसवार्ता के दोरान सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव ने किया है।

एसडीओपी ने बताया की आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थो की तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं, एसडीओपी के मार्गदर्शन में सुसनेर थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बादल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

गुरुवार को आगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर ट्रक क्रमांक RJ19GC5019 का चालक अपने ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर सोयत से सुसनेर तरफ आ रहा है। मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु डाक बंगला चौराहा, आगर- सुसनेर रोड़ पर नाकाबंदी कर कंटेनर क्रमांक RJ19GC5019 को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम जगदीश पिता प्रेम प्रकाश गौड जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी मोरनावदा सोयला थाना खेडापा जिला जोधपुर (राज.) का होना बताया। उक्त कंटेनर की चैकिंग करने पर कंटनेर में अवैध अंग्रेजी शराब ब्लाईंडर की 21 पेटी, सिग्नेचर की 22 पेटी, वन मोर की 50 पेटी, रॉयल चैलेन्ज की 302 पेटी, ऑल सीजन की 74 पेटी, मैक डोनाल्ड की 08 पेटी, रॉयल स्टेज की 94 पेटी, बड वायजर बियर केन की 450 पेटी कुल 1021 पेटियाँ कुल 10539 बल्क लीटर शराब किमती 1,17,67,200 /- रूपये पायी गई, उक्त शराब के विक्रय एवं परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से उक्त शराब विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त शराब के विक्रय एवं परिवहन के संबंध में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही पर थाना सुसनेर पर अप.क्रं. 81/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।ये सामान किया जप्त :: कंटेनर से शराब की कुल 1021 पेटियाँ कुल 10539 बल्क लीटर शराब किमती 1,17,67,200 /- रूपये बरामद कि गई। कंटेनर टाटा मोटर्स हेवी गुड्स व्हीकल ट्रक क्रमांक RJ19GC5019 किमती 35 लाख रूपये तथा एक सैमसंग कंपनी का एन्डरोईड मोबाईळ किमती 20 हजार रूपये तथा नगदी 2000 /- रूपये जब तक किया। पुलिस द्वारा जब तक किए दे कुल सामान की कीमत 1,52,67,200 /- रूपये (एक करोड़ बावन लाख सडसठ हजार दो सो रूपये) बताई गई। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर जगदीश पिता प्रेम प्रकाश गौड जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी मोरनावदा सोयला थाना खेडापा जिला जोधपुर (राज.)। को गिरफ्तार किया । इस कार्रवाई में निरीक्षक गगन बादल, सूबेदार जगदीश यादव, उनि दीपक विश्वकर्मा, उनि प्रकाश चंद्र चौधरी, सउनि एम धर्मेन्द्र पाटीदार, प्र.आर. 148 उपेन्द्र गुर्जर, प्र. आर. 171 दिलीप भाटी, प्र.आर.219 हरिश यादव, प्र.आर. 215 रामसेवक मीना, आर. 263 पदम शाक्य, आर. 58 दैवेन्द्र गुर्जर, सैनिक 1064 ईश्वर, सैनिक 1025 रविन्द्र, सैनिक 1014 धर्मेन्द्र, की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा उक्त टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!