सुसनेर /- 22 मार्च, मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य में आगामी 09 अप्रेल 2024 से प्रारम्भ होने वाले एक वर्षीय गो आराधना महोत्सव के पोस्टर का विमोचन श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गो ऋषि परम् श्रद्धेय स्वामी दत्त शरणानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में पूज्य संत श्री गोपेश कृष्ण जी महाराज(गोपेश बाबा) वृन्दावन , पूज्य राममोहन दास जी महाराज(मोहन बाबा) बक्सर बिहार, पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती , राष्ट्रीय संयोजक श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा,पूज्य विठ्ठल कृष्ण जी महाराज (श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा, पूज्य संत श्री चैतन्य दास जी महाराज वृन्दावन, पूज्य संत श्री नर्मदा शरण जी महाराज बड़ोदरा,गुजरात एवं पूज्य गो शरण दास जी महाराज , संयोजक, मध्य प्रदेश गो सेवा समिति एवं श्री लाल सिंह जी , कालू सिंह जी सालरिया गो अभ्यारण्य संचालन मंडल व मातृ शक्ति की उपस्तिथि में आज 22 मार्च 2024 शुक्रवार को श्री कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया में पोस्टर का विमोचन किया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य जो 01 जनवरी 2023 से विश्व के लोक प्रसिद्ध गो सेवा केन्द्र श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय स्वामी दत्त शरणानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित हो रहा है । एशिया के इस प्रथम गो अभ्यारण्य में आगामी चैत्र शुक्ला प्रतिपदा 09 अप्रेल 2024 से “एक वर्षीय गो आराधना महोत्सव ” का आयोजन होने वाला है इस आयोजन में 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता व श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक गोपालाचार्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से निरंतर एक वर्ष तक भगवती गो माताजी की महिमा श्रवण करवाएंगे ।।
कथा का दोपहर 01 बजे से सायं ,04 बजे तक लगातार एक वर्ष तक “आस्था” चैनल पर सीधा लाइव प्रसारण होगा । विश्व के इतिहास में यह एक अनूठा कार्यक्रम होगा जिसके तहत एक वर्ष तक प्रतिदिन 03 घण्टे तक भगवती गोमाताजी की महिमा का वर्णन होगा ओर कार्यक्रम का एक वर्ष तक सीधा लाइव प्रसारण होगा। एक वर्षीय गो आराधना महोत्सव में भारत के चारों मठों के पूज्यपाद शंकराचार्य जी सहित भारत के सभी प्रमुख संत महात्मा, प्रमुख कथावाचक संत , सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रबुद्ध जन एवं भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल, भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रिमंडल के मंत्रीगण सहित प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी राजनैतिक दलों के जन प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
कामधेनू गो अभ्यारण्य के प्रबन्धक शिवराज शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ला प्रतिपदा भारतीय नूतन वर्ष 09 अप्रेल ,2024 से शुरू होने वाले *एक वर्षीय गो आराधना महोत्सव का शुभारंभ सहस्त्र चंडी यज्ञ से होगा जिसके यज्ञाचार्य अयोध्याजी में श्री राम मन्दिर का शिल्यान्यास करवाने वाले आचार्य गंगाधर जी पाठक होंगे । कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः ,05 बजे से रात्रि 11 बजे तक होंगे जिसमें प्रभात फेरी,योग, अखंड संकीर्तन, संत प्रवचन, सांस्कृतिक धार्मिक, कार्यक्रम, जन्मोत्सव, विवाह वर्षगांठ एवं विद्यालय, महाविद्यालय के बालको के कार्यक्रम सहित गो आधारित कृषि, पंच गव्य संगीष्टियों के आयोजन होंगे ।