मालवा खबर@ ब्यूरो रिपोर्ट…सुसनेर। आगर मालवा जिले के सुसनेर में वानर राज की मृत्य होने पर नगरवासियों ने जन सहयोग से दशाकर्म करके मुंडन करवाया और तेहरवीं पर शांति भोज का आयोजन करते हुए नई पहल शुरूआत की है। जिसकी चर्चा पूरे नगर में हो रही है।
नगर में बुधवार को एक अजीब मामला देखने को मिला है जहां नगर के नवीन बस स्टैंड इलाके में पिछले 12 दिन में विगत 17 मार्च 2024 को एक वानर राज का प्रभु मिलन हो गया था। जिनकी आत्म शांति के लिए बुधवार को तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें दुकान संचालक शंकरलाल सोनी एवं वाहन चालक करणसिंह यादव निवासी परसुलिया खुर्द ने वानर राज का पिंडदान किया व पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने अपना मुंडन भी करवाया। उसके बाद पगड़ी का कार्यक्रम हुआ फिर ब्रह्मभोज करवाया गया।
इस कार्यक्रम में नवीन बस स्टैंड स्थित सभी दुकानदार वह ऑटो चालकों ने अपना-अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में मनोहर शर्मा, नयन सिंह हंसपुरा, ईश्वर सिंह लोलकी, परमानंद शर्मा बैलेंस, लखन साउंड सुसनेर के साथ ही दिनेश भावसार, पंकज भट्ट, शफी खान सहित सभी नवीन बस स्टैंड के दुकानदारों की भी अहम भूमिका रही।