Search
Close this search box.

December 12, 2024 2:28 pm

Search
Close this search box.

नलखेड़ा: माँ बगलामुखी में दर्शन पूजन के साथ पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने शुरू की ‘वादा निभाओ पदयात्रा’, पत्रकारो से क्या बोले- देखिये

मालवा खबर@ ब्यूरो रिपोर्ट..नलखेड़ा। राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह मतदान के पूर्व आज रविवार को विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में पहुंचे यहाँ उन्होंने माँ बगलामुखी के दर्शन पूजन व विशेष हवन अनुष्ठान किया गया। उसके पश्चात 21 किलोमीटर की ‘वादा निभाओ पदयात्रा’ शुरू की।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान : बीजेपी के 400 पार के नारे पर किया कटाक्ष, कम कहा 543 क्यों नहीं कहा, अपने चंदे का धंधा ट्वीट पर कहा कि इलेक्ट्रोरल बांड क्या है ईडी भेजो सीबीआई भेजो आईटी भेजो गला पकड़ो और वसूली करो

केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध –

केजरीवाल की गिरफ्तारी का घोर विरोध करता हु यह लोकतंत्र की हत्या है जिसको जनता ने चुनकर भेजा उसको आपने बिना सबूत के जेल भेज दिया रिमांड ले लिया में तो ज्यूडिशियली से भी प्राथना करता हूं कि आप यह कर क्या रहे है, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहे नेताओ के लिए कहा, जो छोड़कर जा रहे है उनको धंधा करना है डर है, गलत काम किये है, जेल चले जाएंगे, उनको चाहिए रेत की खदानें, क्रेशर चाहिए, जिनको दलाली करना है वो जा रहे है सरकार के साथ, जनता उनके साथ नहीं जा रही। में तो शुरू से कह रहा हु की भाजपा हिटलरशाही पर उतर आई है, हिटलर पर एक कवि ने लिखा था

, कविता का हवाला देते हुए कहा कि हिटलर के समय जैसी हालात पूरे देश की होगी जो लोग मोदी मोदी कर रहे है प्रतिद्वंद्वी रोड़मल नागर के मोदीजी के नाम पर प्रचार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या राजगढ़ से मोदी जी चुनाव लड़ रहे है क्या।
पदयात्रा में बड़ी संख्या कांग्रेसी शामिल हुए जहां पर पूर्व मंत्री हुकम सिंह कराड़ा सुसनेर विधायक भैरव सिंह बापू व अन्य कई कांग्रेसी शामिल हुए।


यात्रा बल्डावदा हनुमान मंदिर होते हुए ग्राम कचनारिय, पिपलियासेत, रामनगर, भिडोन, गुराड़िया खाती, टिकोन, मोहना पहुंचेगी जहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। यहां से सिंह की पदयात्रा सारंगपुर विधानसभा में प्रवेश करेगी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!