मालवा खबर @ ब्यूरो रिपोर्ट..आगर। आगर मालाव जिले में आज सोमवार से नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 का शुभारंभ हो गया है। 1 अप्रेल को पहले दिन जिले के आगर, सुसनेर, नलखेड़ा, बडोद, सोयत के सरकारी सीएम राइज व अन्य शासकीय स्कूलों में निर्धारित समय पर स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। पहले दिन स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का कुमकुम का तिलक लगाकर व फूलमालाएं पहनाकर के स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। 1अप्रेल से ही स्कूलों में टन टन की आवाज सुनाई दी।
डग रोड स्थित सीएम राइज विद्यालय सुसनेर में नये शिक्षा सत्र का शुभारंभ
प्राचार्य नरेन्द्र लोहार ने कुमकुम का तिलक लगाकर व फूलमालाए पहनाकर के विद्यार्थियों का स्वागत किया। विद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमति राज श्री देवड़ा ने छात्र- छात्राओं को पुस्तके वितरित की। शिक्षक गिरिराज पाटीदार ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
सीएम राइज स्कूल में बच्चों का सम्मान कर मनाया प्रवेशोत्सव
सीएम राइज के केम्पस वन शासकीय बालक. मा. वि. सुसनेर में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, स्टॉफ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए। बीआरसी मुकेश कुमार तिवारी ने छात्र-छाखाओं एवं शिक्षकों को विद्यालय में नामाकन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। बएसी मुकेश पालीवाल ने विद्यालय रिकार्ड का मवलोकन किया एवं स्कॉलर रजिस्टर को कपडेट करने हेतु सुझाव डिया। सीएसी शिवलाल मौसारा ने भी नामांकन वृद्धि हेतु शाला स्तर पर प्रयास करने के सुझाव दिए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार जादमे, कुलदीप जैन, शिक्षिका जाग्रति रावल एवं उर्मिला पांडे ने भी उदबोधन दिए। कार्यक्रम का संचालन शिवलाल दांगी ने किया एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका शमीना खान ने माना।
एकीकृत माध्यमिक स्कूल खेरिया में मनाया प्रवेशोत्सव
शासन के निर्देशानुसार नवीन सत्र के शुभारंभ के अवसर पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में बच्चो के आगमन पर कुमकुम का तिलक एवम पुष्पमाला पहनाकर कर स्वागत किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम बच्चो के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समस्त बच्चो को का स्वागत संस्था स्टाफ द्वारा किया गया कार्यक्रम के पश्चात नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा के द्वारा माह में आयोजित गतिविधि पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दांगी,श्रीमती निर्मला जैन,श्रीमती रेखा दांगी उपस्थित रहे