आगर-मालवा, 03 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा सुसनेर संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में तीसरे चरण में 07 मई को मतदान होंगे तथा विधानसभा आगर, संसदीय क्षेत्र देवास में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होंगें।
विधानसभा सुसनेर संसदीय क्षेत्र राजगढ़ के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल को होगा, अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र 19 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 20 अप्रैल को होगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस 22 अप्रैल तक लिये जा सकेंगे तथा मतदान 07 मई को होगा। इसी तरह विधानसभा आगर, संसदीय क्षेत्र देवास में 18 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन होगा तथा 25 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे, नाम निर्देशन पत्र की जांच 26 अप्रैल को होगी, अभ्यर्थिता से नाम वापस 29 अप्रैल तक लिए जा सकेंगे तथा मतदान 13 मई को होंगे। दोनो चरण की मतगणना 04 जून को होगी।