Search
Close this search box.

May 15, 2025 5:41 am

Search
Close this search box.

नलखेड़ा: मामला करोड़ो की लागत के तीर्थ यात्री सेवा सदन व तीर्थ यात्री विश्राम गृह का…लोकार्पण के 16 माह बाद नवरात्रि में भी नही होगा उपयोग


मालवा खबर @.नलखेड़ा। विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के ठहरने की कोई व्यवस्था नही थी जिसे देखते हुवे म.प्र. तीर्थ स्थान मेला प्राधिकरण एवं धर्मस्व विभाग द्वारा यहाँ करोड़ो रूपये की लागत से तीर्थ यात्री सेवा सदन एवं तीर्थ यात्री विश्राम गृह का निर्माण करवाया गया। लेकिन इनका लोकार्पण होने के लगभग 16 माह बाद भी उपयोग प्रारम्भ नही हुआ है।
आगामी चैत्र नवरात्रि में भी इसके उपयोग की कोई संभावनाएं नजर नही आ रही है। जिसके चलते इस सुविधा का लाभ दर्शनार्थियों को नही मिल पाएगा। नगर में विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी का मंदिर स्थित है जहाँ प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी दूर – दूर से पहुंचते है। इनमें कई वीआईपी व वीवीआइपी होते है। मंदिर पर आम दर्शनार्थियों के साथ ही वीआईपी दर्शनार्थियों के ठहरने के साथ ही सुविधाघर भी नही होने के चलते लगभग 5 वर्ष पूर्व म.प्र. तीर्थ स्थान मेला प्राधिकरण एवं धर्मस्व विभाग द्वारा मंदिर मार्ग पर स्थित मंदिर की भूमि पर तीर्थ यात्री सेवा सदन एवं तीर्थ यात्री विश्राम गृह निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। जोकि गत वर्ष बनकर तैयार हुवे थे। जिनका लोकार्पण दिसम्बर 2022 में तात्कालिक धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर एवं म.प्र तीर्थ स्थान मेला प्राधिकरण अध्यक्ष माखनसिंह चौहान द्वारा किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकार्पण के पश्च्यात इन्हें माँ बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति को हैंड ओवर भी कर दिया गया था। लेकिन लोकार्पण के 16 माह बाद भी इनका उपयोग प्रारम्भ नही हो पाया है।
गत वर्ष सितंबर माह में कलेक्टर राघवेंद्रसिंह द्वारा इनके निरीक्षण के दौरान शीघ्र ही इनका उपयोग प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कलेक्टर के निर्देश पर भी अभी तक अमल नही हो पाया है।


नवरात्रि के पूर्व आम दर्शनार्थियों के उपयोग के लिए खोले जाए
आगामी चैत्र नवरात्रि पर के पूर्व मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तीर्थ यात्री सेवा सदन एवं तीर्थ यात्री विश्राम गृह में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाकर आम दर्शनार्थियों के उपयोग के लिए इन्हें खोला जाना चाहिए। जिससे कि सरकार द्वारा लगाए गए करोड़ो रूपये का लाभ दर्शनार्थियों को प्राप्त हो सके।
समिति के पास करोड़ो रूपये, फिर भी संसाधन नही
स्थानीय माँ बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति के पास बैंक खातों में करोड़ो रूपये जमा है बावजूद 16 माह में समिति तीर्थ यात्री सेवा सदन व तीर्थ यात्री विश्राम गृह में आवश्यक संसाधन की पूर्ति नही कर पाई है। आखिर जिम्मेदार करोड़ो रूपये की लागत से निर्मित इन भवनों में आवश्यक संसाधन की पूर्ति कर आम दर्शनार्थियों के उपयोग के लिए क्यो नही खोल रहे है। शायद प्रबंध समिति में अशासकीय सदस्यों की नियुक्ति नही होना भी इसमें सबसे बड़ा कारण हो सकता है क्योंकि वर्षो से प्रबंध समिति में मात्र शासकीय अधिकारी व पदेन जनप्रतिनिधि ही शामिल है जो लगता है कि आम दर्शनार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध नही करवाना चाहते हो।
वीआईपी आगमन पर बिगड़ती है व्यवस्थाएं
वर्तमान में जो भी वीआईपी माँ बगलामुखी के दर्शन के लिए पहुंचते है उन्हें मंदिर आहते में स्थित कक्ष में ठहराया जाता है। जिसके कारण मंदिर पर कई प्रकार की व्यवस्थाएं बिगड़ती रहती है। क्योंकि प्रोटोकॉल प्राप्त वीआईपी को रिसीव करने से दर्शन, हवन करवाकर उनके गंतव्य के लिए रवानगी तक स्थानीय अधिकारियों के साथ ही मंदिर की व्यवस्थाएं सम्हालने वाले कर्मचारी भी उनके लिए व्यवस्था मुहैया करवाने में लगे रहते है। ऐसे में यदि तीर्थ यात्री विश्राम गृह उपयोग के लिए खोल दिया जाता है तो सभी आने वाले वीआईपी वहाँ रुककर अपने अन्य सारे कार्यो से निवृत्त होकर मंदिर पर मात्र दर्शन के लिए ही पहुंचेंगे। उनके अल्पाहार, भोजन आदि की सारी व्यवस्थाएं विश्राम गृह पर हो जाएगी ऐसे में मंदिर की व्यवस्था में लगे कर्मचारी वीआईपी ट्रीटमेंट से मुक्त हो जाएंगे।
भक्त निवास व मंगल भवन का हो चुका है भूमिपूजन
एक ओर मंदिर प्रबंध समिति 16 माह पूर्व लोकार्पित तीर्थ यात्री सेवा सदन एवं तीर्थ यात्री विश्राम गृह का उपयोग प्रारम्भ नही करवा पाई है वही दूसरी ओर सांसद रोडमल नागर की अनुशंसा पर शासन द्वारा इसी परिसर में 3 करोड़ रुपये की लागत के भक्त निवास एवं एक करोड़ की लागत के सामुदायिक मंगल भवन टीन शेड युक्त स्वीकृत किया गया है जिसका भूमिपूजन भी किया जा चुका है। ऐसे में यह विचारणीय प्रश्न है कि यदि इन सुविधाओं का उपयोग नही किया जाना है तो शासन की करोड़ो रूपये की राशि क्यो खर्च करवाई जा रही है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!