मालवा खबर @ सुसनेर। भीषण गर्मी के मौसम में गायो की प्यास बुझाने के लिए अब नगर परिषद के साथ ही नगरवासी भी सामने आने लगे है। नगर के हाथी दरवाजा क्षेत्र में गायो की प्यास बुझाने के लिए अपने पिता स्वर्गीय बालंचद जैन की स्मृति में उनकी बेटी वर्षा और हर्षिता ने पानी की टंकीयो की व्यवस्था की गई। पुराना पुलिस थाने के बाहर सार्वजनिक हैंडपम्प के समीप टंकी को रखा गया है जिसको प्रतिदिन भरा जा रहा है और इस टंकी से गायो अपनी प्यास बुझा भी रही है। साथ ही कुछ और अन्य जगहो पर टंकिया रखी गई है।

इन बेटीयों के अलावा भी शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानो पर कई समाजसेवियों के द्वारा अपने निजी खर्च से गायो एवं पक्षीयों की प्यास बुझाने हेतु पानी की जल पात्र अथवा पानी की टंकिया रखकर सराहनीय कार्य किये जा रहे है।
