सुसनेर। नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीसी गुप्ता के निर्देशन में व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर वी गुप्ता के मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। अतिथि व्याख्यान के अंतर्गत शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन की भौतिक शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ आयुषी पालीवाल द्वारा भौतिकी के क्षेत्र में करियर के अवसर पर व्याख्यान दिया गया।
जिसमें डॉ पालीवाल द्वारा विभिन्न संस्थानों जैसे भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर ,राजा रमन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र, यूजीसी कंसोर्टियम ,टाटा अनुसंधान केंद्र आदि में रोजगार संबंधी आवश्यक योग्यताओं व अवसर के बारे में बताया तथा साथ ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, मध्य प्रदेश पात्रता परीक्षा व भौतिकी के क्षेत्र में सहायक प्राध्यापक बनने के अवसर संबंधित विस्तृत जानकारी दी। व्याख्यान के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक द्वारा रोजगार व क्षमता में वृद्धि करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेज और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की भी जानकारी दी। उपरोक्त व्याख्यान में बड़ी संख्या में भौतिक शास्त्र विभाग के विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र एवं कार्यक्रम प्रभारी आदिश कुमार जैन ने दी।