Search
Close this search box.

November 15, 2024 5:04 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: गुडी की पूजा और सूर्य को अर्ध देने के साथ होगा नववर्ष का अभिनंदन

हिन्दु संगठन तिलक लगाकर देंगे नव वर्ष की शुभकामनाएं, दिन भर चलेगा धार्मिक आयोजनो का दौर

सुसनेर। विक्रम सम्वत 2081 के शुभारंभ पर आज नगर में बडे हर्षोल्लास के साथ हिन्दू नववर्ष मनाया जाएगा। अलसुबह घरों में गुडी की पूजा कि जाकर सूर्यदेव को अर्ध चढाकर नववर्ष का अभिनंदन किया जाएगा। तो वही दुसरी और हिन्दु संगठनो के द्वारा नगरवासीयों को कुम-कुम का तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाए दी जाएगी। घरों के द्वार पर आम के पत्तों की नई बंदरवाल लगाकर भी नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा सुबह 8 बजे नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया जाएगा। जिसके तहत आद्यसरसंघचालक प्रणाम किया जाएगा। उसके बाद वक्ता द्वारा हिन्दू नव वर्ष पर प्रकाश डाला जाएगा। देर शाम को घरों में द्वीप जलाए जाएंगे। लोग मंदिरों में मत्था देकर नए वर्ष के नए दिन की शुरूआत करेंगे। आज ही के दिन चैत्र नवरात्र, गुडी पडवा का संयोग होने से पर्व की खुशियां भी दोगुनी हो जाएगी। इसके अलावा भी अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनो के द्वारा अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित कर हिन्दू नववर्ष मनाया जाएगा। सभी के द्वारा नीम की पत्ती ओर मिश्री का सेवन भी किया जाएगा।

आज के दिन का महत्व

पंडित बालाराम व्यास के अनुसार आज का दिन बेहद शुभ है। कई संयोग भी है आज से भारतीय नववर्ष व चैत्र नवरात्रि का आरंभ होता है। और इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टी की रचना की थी। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था। भगवान झूलेलाल का जन्मदिन, विक्रम संवत की स्थापना व विश्व के सबसे बडे हिन्दुत्वादी संगठन आरएसएस के संघ स्थापक परम पूज्य डॉक्टर हैडगेवार को स्वयंसेवको द्वारा प्रणाम किया जाता है।

चेत्र नवरात्र भी होंगे शुरू, बडगावत धाम में लगेंगा भक्तो का तांता

आज ही से चेत्र नवरात्र का पर्व भी शुरू होगा। जिसके चलते 9 दिनो तक क्षेत्र में मां दुर्गा की आराधना का दौर जा री रहेगा। श्रृद्धालु शक्ति की भक्ति में लीन रहेंगे। आगर रोड पर स्थित पुष्पक कालोनी में बगडावत धाम में घट स्थापना की जाएगी। यहां पर 9 दिनो तक सुरेशजी पाटीदार बा के द्वारा मातारानी का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। अष्टमी के दिन विशेष पूर्जा अर्चना होगी। इस दोरान दूर-दराज से बडी संख्या में दर्शन करने वाले श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। इसी के साथ ही मेला ग्राउंड के शीतला माता मंदिर, सोयत रोड पर प्रजापति समाज के कालिका माता मंदिर, तहसील रोड पर चामुंडा माता मंदिर, चोसठ माता मंदिर, कंकाली माता, खोखली माता, आबकारी विभाग स्थित कालका माता मंदिर, विघुत मंडल में वैष्णोदेवी माता मंदिर में श्रृद्धालु नवरात्र के दोरान व्रत व उपवास करने के साथ ही पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचेंगे। इन सभी मंदिरो में भी घट स्थापना की जाएगी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!