Search
Close this search box.

November 14, 2024 11:12 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: श्री कामधेनू गो अभ्यारण्य मालवा में श्री मीरा माधव विवाह मनोरथ


सुसनेर। विश्व के लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गो ऋषि परम श्रद्धेय स्वामी दत्तशरणानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य *श्री कामधेनु गो अभ्यारण्य* में भारतीय नूतन वर्ष , चैत्र शुक्ला प्रतिपदा, विक्रम सम्वत 2081, 09 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ होने वाले *एक वर्षीय गो श्रद्धा महोत्सव की पूर्व संध्या 08अप्रेल 2024 सोमवती अमावस्या को श्री मनोरमा गोलोक तीर्थ नन्दगांव से श्री कामधेनु गो अभ्यारण्य मालवा में पधार रहें श्री मीरा माधव सरकार का विवाह मनोरथ का आयोजन सम्पन्न हुआ।


गोरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य मालवा के माध्यम से मध्यप्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु आमजन में गो सेवा की भावना जागृत करने के लिए भारतीय नूतन वर्ष 09अप्रेल 2024 से सहस्त्रचंडी महायज्ञ से *एक वर्षीय गो श्रद्धा महामहोत्स का आयोजन होगा । गोश्रद्धा महामहोत्सव के आयोजन का शुभारंभ प्रातः 09 बजे से अभ्यारण्य में विराजित गोरक्षक हनुमान जी महाराज से भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ होकर कथा स्थल पर पहुंचेगी और दोपहर 01 बजे से स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से *एक वर्षीय गोकथा* का शुभारंभ होगा । और सायंकाल 05 बजे से 07 बजे तक गोव्रती भंडारे का आयोजन होगा जो एक वर्ष तक निरंतर चलेगा।


गो भंडारे के लिए पिड़ावा तहसील के आदाखेड़ी ग्राम की और से 40 क्विंटल अन्नदान :-
एक वर्षीय गो श्रद्धा महोत्सव में 365 दिनों तक 365 ग्रामों की और से दिए जाने वाले गो भंडारे के क्रम में आगामी 13अप्रेल के गो भंडारे के लिए राजस्थान की पिड़ावा तहसील के आदा खेड़ी ग्रामवासियों के प्रतिनिधि के रूप में श्री भेरू सिंह जी, शिव सिंह जी,मेहरबान सिंह जी,, ईश्वर सिंह जी एवं गोपाल सिंह जी ने कामधेनु गो अभ्यारण्य में गो भंडारे के लिए दो ट्रैक्टर ट्रॉली से 40 क्विंटल अन्नदान भेंट किया ।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!