सुसनेर। मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 5 वीं और 8 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा परिणाम राज्यय शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किया गया। परिणाम जानकारी स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया के कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 83.3 प्रतिशत रहा जिसमे कुल 24 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 20 बच्चे सभी विषय में सफल रहे जिसमे छात्रा प्रीतिका द्वारा 80.2 प्रतिशत,छात्रा निर्जला यादव 78.7 प्रतिशत तथा छात्र मनीष 76.8 प्रतिशत प्राप्त किया साथ ही हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान विषय का 100 प्रतिशत परिणाम रहा शेष 4 बच्चो को सामाजिक विज्ञान में पूरक प्राप्त हुई। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षक अशोक बामनिया, भेरुलाल ओसारा, भूपेंद्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दांगी, त्रिलोकचंद पाटीदार, निर्मला जैन, रेखा दांगी और पालको द्वारा बच्चो की सफलता पर बधाई दी गई।