खेरिया के सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा डोर टू डोर किया जा रहा संर्पक, स्कूल चले अभियान व मतदान के प्रति कर रहे जागरूक
सुसनेर। हर मतदाता जब वोट करेगा, देश तभी तो विकास करेगा थीम के साथ शिक्षको द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर शत प्रतिशत मतदान हैतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह व विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी के निर्देशानुसार ग्राम खेरिया के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया के शिक्षको द्वारा घर- घर जाकर मतदाता को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्कूल चले अभियान के तहत बच्चो को शासकीय विद्यालय में प्रवेश हेतु लोगो को जागरूक किया गया। जिससे की शासन का हर बच्चा अनिवार्य रूप से शिक्षा प्राप्त कर सके और शिक्षा से कोई भी वंछित न रहे। इस सर्वे में मतदान केन्द्र प्रभारी सह संस्था प्रधान अशोक बामनिया, नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा, शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला, कैलाश चंद्र दांगी, त्रिलोकचंद्र पाटीदार, निर्मला जैन, रेखा दांगी और अतिथि शिक्षक विनोद कारपेंटर द्वारा स्वीप गतिविधियों में मतदाताओं को कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।