आगर-मालवा, 25 अप्रैल/ जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत जिले के मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची का वितरण, 40 प्लस दिव्यांग व 80 प्लस वृद्ध मतदाताओं से होम वोटिंग करवाने आदि विषयों पर जिले की विधानसभा क्षेत्र आगर के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को आज जिला पंचायत आगर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सर्वेश यादव ने बीएलओ को मतदाताओं को घर-घर पर्ची का समय पर वितरण कर जानकारी उपलब्ध करवाने तथा पर्ची वितरण के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रो. सुशील कटारिया ने बीएलओ को होम वोटिंग करवाने के दौरान बीएलओ के दायित्वों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर तहसीलदार आलोक वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।