आगर-मालवा, 26 अप्रैल/लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सुसनेर, संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में 07 मई को मतदान होंगे। निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण शुक्रवार को पुष्पा कान्वेंट स्कूल आगर में सम्पन्न हुआ। मतदानकर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो चरणों में प्रशिक्षित करते हुए निर्वाचन की सभी बारीकियों एवं उनके दायित्वों से अवगत करवाया गया। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण स्थल का अवलोकन कर मतदानकर्मियों को पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लेने तथा शंकाओं का मौके पर ही समाधान कर प्रशिक्षण स्थल छोड़ने हेतु निर्देशित किया।
मतदानकर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम के संचालन, बीयू एवं सीयू व वीवीपीएटी को आपस में जोड़ना, ईवीएम की प्रारंभिक एरर दूर करना, दस्तावेजीकरण, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी एक, दो, तीन के दायित्व, मतदान के एक दिन पूर्व एवं मतदान के पहले की तैयारी, मॉकपोल, पीठासीन डायरी, ईवीएम सीलिंग, सहित अन्य बिंदुओं पर हेंडसऑन प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री मिलिन्द ढ़ोके, प्रशिक्षण नोडल जितेन्द्र सेंगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।