Search
Close this search box.

December 12, 2024 2:01 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: चुनावी सभा में क्या बोले सीएम डॉ.मोहन यादव, देखिये वीडियो….

मिडील स्कूल ग्राउंड में सीएम ने भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में आमसभा को किया सम्बोधित


मालवा खबर @ सुसनेर। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रविवार को राजगढ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सुसनेर विधानसभा में मिडील स्कूल ग्राउंड में चुनावी आमसभा को सम्बोधित किया। उन्होने कहां की भगवान श्री राम कहां पैदा हुए सबको मालूम है कि अयोध्या में पैदा हुए। लेकिन अगर किसी को नहीं मालूम तो वो एक मात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है। आपने पहली बार 2014 में मोदी जी को वोट दिया तो, आतंकवाद को खत्म कर दिया। 2019 में दोबारा वोट दिया तो भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। तो अबकी बार हमारा वोट मथुरा को जाना चाहिए। डॉ यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 7 तारीख को रोडमल नागर के माध्यम से नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।

पीएम मोदी को बताया ‘पक्का हनुमान भक्त’

उन्होने पीएम मोदी को पक्का हनुमान भक्त बताया और कहां की जैसे हनुमानजी का पूरा जीवन भगवान राम के लिए समर्पित था वेसे ही मोदी जी का भी जीवन देश सेवा के लिए समर्पित है। हनुमान जी ने जैसे लंका को जला दी थी रावण नींद में भी रामजी के नाम से डरता था ऐसे आज कांग्रेसी भी मोदी के नाम से डर रहे है।

इन मुद्दों पर भी बोले सीएम

इस सभा के दोरान वे धारा 370, तीन तलाक व राम मंदिर पर भी बोले। कहां की हमारी मुस्लिम बहनो को कोई भी फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर के उन्है तलाक दे देता था। आज वे हमारी सरकार के फेसले खुश है। उन्होने धारा 370 पर कहां की आज जम्मू कश्मीर के लोग कितने खुश है अब तो पाकिस्तान के लोग भी बोलने लगे है की हमारे भारत में शामिल कर लो।

मंगलसूत्र पर क्या बोले सीएम

जिस मंगलसूत्र पर सियासत गरमाई हुई है उस पर बोले की माता सीता के लिए हनुमान ने लंका का नाश कर दिया। इस दोरान उन्होने पीएम मोदी को सबसे बडा हनुमान भक्त बताया। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी और सांसद रोडमल नागर ने भी सभा को सम्बोधित करते हुएं चुनावी वादे किये और जनता से आर्शीवाद देने की अपील की। इस अवसर पर बडी संख्या में भाजपा नेता मंचासीन थे। सुरक्षा के मद्देनजर बडी संख्या में प्रशासन व पुलिस फोर्स तैनात रहा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!