Search
Close this search box.

December 12, 2024 2:44 pm

Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव: गणेशपुरा व भवानीपुरा में रैली, रंगोली व मेहंदी बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, दिलाई गई शपथ

सुसनेर। लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत्-प्रतिश मतदान को लेकर कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे। जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली निकाल जाकर मतदाताओं से मतदान दिवस पर अपने घरों से निकलकर मतदान करने का आव्हान् किया जा रहा है,साथ ही रांगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित कर महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर सभी चुनावों में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में मंगलवार को राजगढ लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.20 की ग्राम पंचायत गणेशपुरा और भवानीपूरा में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया।आंगनवाड़ी केन्द्र पर मतदाता जागरूकता संबंधी मेहंदी एवं रांगोली बनाकर महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया,एवम नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई गई साथ ही मतदाताओ को पीले चावल देकर मतदान करने हेतू आमंत्रित किया।

इस दौरान सचिव हेमराज सोनी,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर नेहा माधुर्य, बीएलओ रामगोपाल जांगड़े,समाजसेवी अनिल गोस्वामी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा,संगीता,एएनएम कृष्णा मालवीय,सीएचओ आशीष सोनी, जीआरएस रामचंद्र टेलर तथा अन्य मतदाता मौजूद रहें।

चुनावकापर्व #लोकसभानिर्वाचन_2024 #मतदानअवश्य_करूंगा #लोकसभाचुनाव2024 #IVote4Sure #LokSabhaElection2024 Election Commission of India Chief Electoral Officer Madhya Pradesh SVEEP

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!