Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:37 am

Search
Close this search box.

आगर:.पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून, योजनाओं का भी मिले लाभ

मजदूर दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

 आगर/सुसनेर। बुधवार को मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर आगर जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लॉकों के पत्रकारों द्वारा पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला केंद्र पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को सौपा गया। दिए गए ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सबसे बड़ा व पुराना पत्रकारों का संगठन है जो पत्रकारों समाज व शासन के बीच सेतु का कार्य करते हुए जनकल्याण व जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। शासन ने हमारी अनेक मांगे स्वीकार की है और कई मांगे अभी भी लंबित है। जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार भवन की भूमि वापस करने, श्रम विभाग के सहयोग से कमेटियां बनाने, पत्रकार प्रकोष्ठ बनाने, आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने, पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने, विज्ञान की एक समान नीति बनाने, तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त करने, टोल नाको पर छूट प्रदान करने, समाचार पत्रों को जीएसटी से मुक्त रखने, अधिमान्य शब्द का दुरूपयोग रोकने, अधिमन्यता समितियां गठित करने, कम ब्याज पर ऋण उलब्ध कराने, सरकारी नोकरियों में आरक्षण देने सहित विभिन्न मांगे शामिल है।

पत्रकारो ने ज्ञापन में उपरोक्त मांगे पूरी किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अशोक नाहर, सुसनेर ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, वरिष्ठ पत्रकार नजीर अहमद, दिलीप जैन, बडौद ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जैन, हरिनारायण यादव, गौरव गुप्ता, सुसनेर महासचिव दीपक जैन, जहीरूद्दीन, राजेश माली, मनोज कुमार माली सहित पत्रकार मौजूद रहे। 

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!