Search
Close this search box.

November 14, 2024 5:13 pm

Search
Close this search box.

आगर: सोयत पुलिस का सराहनीय कार्य: मानसिक रूप से कमजोर युवक को परिवार से मिलाया, 11 माह पूर्व गुजरात से लापता हूआ था

मालवा खबर @ आगर मालवा – जिले की सोयत थाना पुलिस और स्थानीय समाजसेवीयों ने 11 माह से लापता मानसिक रूप से कमजोर युवक को उसके परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है। दरअसल मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला नारायण पिता छगन सोनी (40) अपने परिवार वालों के साथ अहमदाबाद गुजरात रहने लगा था, जहां से वह करीब 11 माह पूर्व लापता हो गया था, बचपन में सर में लगी चोट की वजह से वह मानसिक रूप से कमजोर था, परिजनों ने उसे ढूंढने के तमाम प्रयास किए नाही मिलने पर उसे मृत समझ कर लौटने की आस छोड़ दी। गत दिनों गश्त के दौरान युवक सोयत में पुलिस कर्मी दिनेश गुर्जर को दिखा तब पुलिस और स्थानीय समाजसेवीयों ने उसे परिवार से मिलाने की ठान ली और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया यह वीडियो राजस्थान उसके गृह क्षेत्र पहुंचा जहां से गुजरात उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई, सूचना मिलते ही नारायण का भाई और और उसकी मां सोयत पहुंचे। थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने युवक नारायण को उनके दस्तावेजों की जांच कर परिजनों के सुपुर्द किया है।

परिजनों ने बताया की नारायण जब कक्षा 7वी में पढ़ता था तब स्कुल में बच्चों ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया था तब से ही नारायण की मानसिक हालात ठीक नहीं रहने लगी। नारायण की परविश उसके पिता-माता और भाई-बहनो ने बड़े लाड़ प्यार से की। नारायण अकसर घर से बिना बताये पहले भी जा चुका है लेकिन 1-2 दिन में वापस घर आ जाता था। जून 2023 में इस बार पहली बार नारायाण 11 महिने से घर से गायब था। तमाम प्रयास किए पेम्पलेट छपवाए लेकिन कही कोई पता नाही चला, वे नारायण को ढूंढ-ढूंढ के हिम्मत हार चुके थे और नारायण को मृत मानकर उसके घर आने की आस छोड़ चुके थे। आज नारायण से मिलकर उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!