Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:45 am

Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव: मतदान के लिए तैयार विधानसभा सुसनेर…307 पोलिंग बूथों पर 2 लाख 37260 मतदाता देंगे वोट

मतदान केंद्रों पर छाया, पानी, दवाइयां सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं
—- 000–
मतदाताओं के लिए दोपहर के समय ठण्डी छाछ की रहेगी व्यवस्था
—- 000 —-
लक्की ड्रॉ में चयनित 03 मतदाताओं को मिलेगा आकर्षक ईनाम
—- 000 —-
आओ मतदान करें हम…… सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करें हम….


आगर-मालवा, 06 मई/आगर-मालवा जिले की विधानसभा सुसनेर लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में तीसरे चरण में 07 मई को प्रातः 07ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक मतदान होंगे। इसके लिए सभी चुनावी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, पोलिंग पार्टियां भी मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुकी है, अब विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के मतदाताओं की बारी है, विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मत का दान कर सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करें, मतदान केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर छाया, ठण्डे पानी, दवाइयां सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही दोपहर के समय मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए ठण्डी छाछ की व्यवस्था भी नगरीय मतदान केन्द्रों पर की गई।

सुसनेर विधानसभा के 307 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी, इसके लिए रिजर्व सहित 338 पोलिंग पार्टियों में 1352 मतदानकर्मी की ड्यूटी लगाई है। मतदानकर्मी में आगर-मालवा जिले के अतिरिक्त उज्जैन एवं रतलाम जिले के शासकीय सेवक शामिल है। विधानसभा सुसनेर में कुल 237260 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 22 हजार 88, महिला मतदाता 1 लाख 15 हजार 167 तथा 5 अन्य मतदाता शामिल है। सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में 20 मतदान केन्द्र केवल महिला मतदानकर्मी तथा एक मतदान केन्द्र पीडब्ल्यूडी मतदानकर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा। साथ ही 50 मतदान केन्द्र क्रिटीकल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित है, जिन पर एक-एक माईक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। कलेक्टर सिंह ने की अपील, हर एक मतदाता वोट जरूर दें कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपना वोट जरूर देने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता का मत बहुत महत्वपूर्ण है, हर एक मतदाता के मतदान करने से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है, 07 मई का दिन भूलें नहीं, अपने सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान कर आगर-मालवा जिले को मतदान में अव्वल दर्जे पर लाकर गौरान्वित करें। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर पहले 100 मतदाताओं में से लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयनित तीन मतदाताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वोटर पर्ची नहीं तो जाएं बीएलओ के पास
यदि किसी मतदाता को वोटर पर्ची नहीं मिली है, तो वह अपना वोटर आईडी कार्ड लेकर अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास जाएं। वहाँ बने मतदाता सहायता केंद्र में वोटर आईडी दिखाएं। यहाँ बीएलओ आपकी मतदाता सूचना पर्ची दे देंगे। 13 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान
यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे।


यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज
फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकते है।


मतदान दिवस पर श्रमिकों को मिलेगा संवैतनिक अवकाश
लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सुसनेर संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में 07 मई को मतदान सम्पन्न होंगे। मतदान क दिन विधानसभा क्षेत्र के सभी कारोबार, व्यावसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापना में कार्यरत् श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!