Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:23 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: त्रिलोकपुरा के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीण बोले ‘रोड़ नही तो वोट नही’

मालवा खबर @ सुसनेर। आगर जिले की सुसनेर जनपद पंचायत के अंतर्गत लगने वाली ग्राम पंचायत अमरकोट के गांव त्रिलोकपुरा के ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। जानिए क्यों उठाया यह कदम….


कल मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार को ग्राम त्रिलोकपूरा के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया। गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों में प्रशासन और नेताओं के खिलाफ काफी नाराजगी है, वे इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान नही करेंगे। आजादी के बाद से आज तक गांव में पक्की सड़क नही बनी। इसलिए इस बार ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।


ग्रामीणों ने कहा कि ‘नेताओं, शर्म करो। आजादी के बाद से हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं’। गांव के निवासी नटवर सिंह, कालू सिंह, नारायणसिंह बालू सिंह, मेहरबान सिंह, शिवलाल, प्रताप सिंह, नेन सिंह, ईश्वर सिंह, विजय सिंह ने रविवार को बताया कि गांव में जाने आने का पक्का रास्ता न होने के कारण बहुत मुश्किल होती है और बारिश के मौसम में स्थिति बदतर हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ‘हालात यह है कि इस गांव में अब कोई अपनी बेटी देने में भी इतराज करने लगें है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी का भी सही बंदोबस्त नहीं है और तो और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना भी इस गांव में अभी तक नहीं पहुंची है।

यह गांव राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है जो कई दशकों से भाजपा का गढ़ रहा और पिछले 10 सालो से रोडमल नागर यहां से सांसद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक इस गांव का विकास ही नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपने जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायत करते रहे मगर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा ”लगातार उपेक्षा से तंग आकर अब ग्रामीणों ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है। तब तक आगामी लोकसभा चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!