Search
Close this search box.

April 18, 2025 8:22 am

Search
Close this search box.

आगर: संघ का शिक्षा वर्ग तपस्या स्थली है, यहाँ तपकर निकलने वाला कार्यकर्ता समाज में जाकर एकात्मता का भाव जागृत करता है- डॉ.प्रकाश शास्त्री

मालवा खबर @ आगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवा प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग (तरुण व्यवसायी) का शुभारंभ रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर, आगर में मालवा प्रांत के प्रांत संघ चालक डॉक्टर प्रकाश जी शास्त्री एवं वर्ग के सर्वाधिकारी डॉक्टर अजय जैन, वरिष्ठ सर्जन खरगोन द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर मालवा प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री राजमोहन जी, वर्ग के कार्यवाह श्री मनीष गोयल, वर्ग के पालक श्री मनीष जी नीम की विशेष उपस्थिति रही। प्रशिक्षार्थीयो को संबोधित करते हुए डॉ.प्रकाश जी शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि तरुण व्यवसायी स्वयंसेवक संघ स्थान पर मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होता है तथा समाज जीवन के विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज परिवर्तन में अपनी भूमिका प्रमाणिकता से निभाता है।

संघ शिक्षा वर्ग (तरुण व्यवसयी) 19 मई से 3 जून 2024 तक चलेगा। 15 दिवसीय शिक्षा वर्ग में मालवा क्षेत्र (उज्जैन/इंदौर संभाग) के 28 जिलों से कुल 371 प्रशिक्षार्थी सहभागी हुए। जिन्हें 41 शिक्षक प्रशिक्षण देंगे।

सभी प्रशिक्षार्थी अपने स्वयं के व्यय से वर्ग में पहुंचे है और निर्धारित शुल्क जमा कर वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आगर मालवा जिले के अधिकतम ग्रामों से प्रशिक्षार्थियों के भोजन हेतु समिधा( रोटी) संग्रह की जावेगी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!