सुसनेर। राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल सुसनेर में वृद्वजनों के लिए सोमवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजीव कुमार बरसेना के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में 113 वृद्वजनों का इलाज नि:शुल्क कर उन्हे दवाईयां वितरित की गई। इसमें कुछ वृद्वजनों को इलाज के लिए आगर-जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।
वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्धजनों को समुचित परामर्श, जांच एवं उपचार एवं रेफरल सुविधाएं प्रदान की गई। वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्धजनों में होने वाली संचारी, असंचारी एवं अन्य बीमारियों के लक्षण, कारण, रोकथाम तथा उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। वृद्धजन स्वास्थ्य शिविरों में आने वाले समस्त व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई.डी. के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
स्वास्थ्य शिविरों में वृद्धजनों हेतु जिला चिकित्सा आगर की डॉ.निशा पाटीदार फिजियोथेरिपिस्ट के द्वारा जांच कर उपचार किया गया। शिविर में सिविल अस्पताल सुसनेर के डॉ.सुयश भारद्वाज,डॉ.नीलम जैन,डॉ.हर्षिता टटावत,ने भी अपनी सेवाऐं प्रदान की। शिविर में नगर के साथ आसपास के ग्रामीणों के द्वारा भी पहुंचकर इलाज करवाया गया। उक्त जानकारी बीईई प्रेमनारायण यादव ने दी।