Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:24 am

Search
Close this search box.

सोयत में सर्विस रोड नही बनने से नाराज युवाओं ने रैली निकालकर प्रशासन को सौपा ज्ञापन..आंदोलन की चेतावनी

प्रशासन यदि युवाओं की मांगे 10 जून से पहले नहीं मानता है तो 10 जून को नेशनल हाईवे रोड पर करेंगे आंदोलन

मालवा खबर @ गणेश सोनी @ सोयत कला – नगर में सर्विस रोड नहीं बनने के कारण युवा वर्ग काफी नाराज दिखाई दिया एवं शैलेंद्र नामदेव एवं अर्जुन कुशवाह के नेतृत्व में युवाओं ने नगर के माधव चौक से रैली निकालते हुए बस स्टैंड सोयत कला पर तहसीलदार एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

रैली में नगर के युवा अधिक संख्या में एकत्रित हुए साथ ही युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ ही नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष भी ज्ञापन देने में सम्मिलित हुए एवं सर्विस रोड को समय पर पूर्ण करने की अपनी मांग रखी युवाओं में सर्विस रोड की मांग को लेकर काफी गुस्सा दिखाई दिया, युवाओं द्वारा शासन प्रशासन को 10 जून तक का समय दिया यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो युवा वर्ग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।

नगर के युवाओं द्वारा बताया गया कि पिछले दो वर्ष पूर्व NHV-52 हाईवे बनाया गया जिसमें सभी गांव एवं शहरों में GHV कंपनी द्वारा सर्विस रोड का निर्माण किया गया। लेकिन सोयतकला एवं समीपस्थ ग्राम साल्याखेड़ी में कंपनी द्वारा सर्विस रोड नहीं बनाया गया। सोयतकला क्षेत्र में सर्विस रोड नहीं होने के कारण दर्जनों दुर्घटनाएं इन दो वर्षों में देखने को मिली , जिसमें दर्जन भर लोगों की जान जा चुकी है, एवं कई लोगों ने अपने शरीर के अंगों को खो दिया एसी कई दुर्घटनाएं आये दिन हाइवे रोड़ पर देखने को मिल रही है। जीन लोगों ने अपने परिवार को खोया है उनका कहना है की सर्विस रोड़ होता तो इतनी जन हानि नही होती सर्विस रोड़ के निर्माण मे यदि किसी का आर्थिक नुकसान होता है, तो शासन / प्रशासन उन लोगों को उचित मुवावजा देकर सर्विस रोड़ पर लगे कोर्ट के स्टे को हटवाये और सर्विस रोड़ का कार्य अति शिग्र शुरू करवाये , ताकि भविष्य मे कोई जन हानि नगर मे ना हों।

अत: नगर युवा वर्ग आपसे निवेदन करता है कि 10 जून 2024 तक इस गंभीर समस्या का उचित हल निकाले 10 जून तक यदि हमारी सर्विस रोड़ की मांग प्रशासन नहीं सुनता है तो हम पंक्ति बद्द तरीके से रोड़ पर आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी | ज्ञापन लेने के लिए सोयतकला तहसील से जयेश तिवारी पटवारी एवं थाना प्रभारी श्री यशवंत राव गायकवाड मौजूद रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!